रतलाम भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा का रतलाम ग्रामीण विधानसभा में विधायक दिलीप मकवाना की उपस्थिति में ऐतिहासिक स्वागत हुआ। यात्रा ग्राम सनावदा से प्रारंभ हुई।
ग्रामीण में क्षेत्र में यात्रा की कमान महाराष्ट्र प्रभारी जयभान सिंह पव्य्या व यात्रा प्रभारी सांसद बंसीलाल गुर्जर ने संभाली। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा और विधायक दिलीप मकवाना भी रथ पर सवार रहे। विधायक दिलीप मकवाना के नेतृत्व में निकली जन आशीर्वाद यात्रा का ग्राम नगरा, बड़ोदिया, इटावा खुर्द, शिवपुर, लुनेरा, बंबोरी में कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों ने फूलो की वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।