Chess World Cup Final: नॉर्वे के चेस के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने भारतीय चतुरकोण के खिलाड़ी रमेशबाबू प्रज्ञानंदा को विश्व शतरंज कप में हराकर अपने खिताब की पुष्टि की। इस मुकाबले में उन्होंने टाईब्रेक खेल के दोनों मुकाबलों में प्रज्ञानंदा को मात देते हुए इस खिताब को अपने नाम किया। फाइनल मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच दो मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए, जिसके परिणामस्वरूप टाईब्रेक मुकाबले द्वारा निर्णय लिया गया।