India Pakistan Attack: पाकिस्तान ने एक बार फिर LoC पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। शुक्रवार शाम जम्मू-कश्मीर के उरी, पुंछ, कुपवाड़ा, नौगाम और हंदवाड़ा सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई। मोर्टार दागे गए, जिससे सीमावर्ती गांवों में दहशत फैल गई।
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई:
पुंछ और राजौरी सेक्टरों में पाकिस्तान द्वारा नागरिक इलाकों को तोपखाने से निशाना बनाने पर भारतीय सेना ने कड़ी और सटीक जवाबी कार्रवाई की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को सख्त निर्देश दिए हैं कि पाकिस्तान की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का दंडात्मक जवाब दिया जाए।
ड्रोन हमलों की बाढ़:
देश के कई हिस्सों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों में तेजी देखी गई है:
अमृतसर: शहर के 5 अलग-अलग इलाकों में 15 से अधिक ड्रोन देखे गए, जिनमें से अधिकतर को निष्क्रिय कर दिया गया। पूरे क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी है और नागरिकों की आवाजाही सीमित कर दी गई है।
राजस्थान: जैसलमेर में 9 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए, जबकि बाड़मेर में भी एक ड्रोन को गिराने की पुष्टि हुई है।
फिरोजपुर (पंजाब): एक पाकिस्तानी ड्रोन को एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट किया, लेकिन उसके गिराए गए विस्फोटक से एक घर में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।
अवंतीपोरा: पाकिस्तान ने एयरफोर्स बेस को ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने हवा में ही नष्ट कर दिया। ड्रोन को गिराते समय 15-20 धमाकों की आवाज सुनी गई, हालांकि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर:
देशभर के सात से अधिक संवेदनशील क्षेत्रों — खासतौर पर सांबा, जम्मू, पठानकोट, कुपवाड़ा, उरी, नॉवगाम-हंदवाड़ा और पुंछ — में सैन्य हलचल तेज़ है। ब्लैकआउट लागू किया गया है और लगातार गोलाबारी व ड्रोन गतिविधियों की रिपोर्ट मिल रही है। सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।
राजस्थान के पोखरण और जम्मू में ड्रोन घुसपैठ नाकाम:
दोनों ही जगहों पर ड्रोन को समय रहते इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे संभावित खतरे को टाल दिया गया।
सांबा में बढ़ी हलचल:
रात के अंधेरे में सायरनों की आवाजें और हल्के धमाके इलाके में तनाव पैदा कर रहे हैं। यहां सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।