Operation Sindoor : पाकिस्तान के द्वार किए गए नापाक कोशिश को भारत ने फिर नाकाम कर दिया है। दरअसल गुरुवार की रात को पाक ने इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) और LoC पर 50 से भी अधिक ड्रोन भेजने का प्रयास किया। लेकिन सेना जवानों में पाक के सभी इरादे को नाकाम कर दिया है। इस बीच इंडियन आर्मी ने Zu-23mm, L-70 गन, शिल्का सिस्टम पाक के ड्रोन को अन्य एडवांस एंटी-ड्रोन तकनीक से उसे ध्वस्त कर दिया है।
भारत ने की जवाबी कार्रवाई :
सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और नियंत्रण रेखा सहित कई अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार यानी 8 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन भेजने का प्रयास किया। लेकिन जम्मू, पठानकोट, नगरोटा, अखनूर सांबा और उधमपुर के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर भारतीय सेना की एयर डिफेंस यूनिट ने इस दौरान अपनी सूझ बुझ से काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के तहत 50 से भी ज्यादा ड्रोन को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया है। बता दें कि इस कार्रवाई में शिल्का सिस्टम,Zu-23 मिमी गन और L-70 गन सहित कई उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का उपयोग किया है।
इन शहरों में मिसाइल से हमला :
पाकिस्तान ने इससे पहले जम्मू, जैसलमेर और पठानकोट समेत भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। जिस पर भारत ने जवाब में पलटवार किया। पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को S-400 वायुरक्षा प्रणाली ने मार गिराया है। साथ ही पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट और 2 JF-17 को भी ध्वस्त कर दिया।
एस-400 की खासियत :
एस-400का निर्माण रूस की अल्माज-एंते में किया गया है। जो दुनिया के सबसे उन्नत जिसे भारत के स्ट्रैटेजिक एयर डिफेंस कमांड में शामिल किए गए हैं। इसे मिसाइल, फाइटर जेट, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों समेत अन्य हवाई खतरों को ट्रैक व नष्ट करने साथ ही इंटरसेप्ट करने के लिए डिजाइन किया है। ये एयर डिफेंस सिस्टम ऊंचाई और अलग-अलग दूरी पर टारगेट को हिट करने में सक्षम है, जिसके चलते यह दुश्मन के हवाई हमलों के खिलाफ भारत का रक्षा कवच बन गया है।