भोपाल। बदलते मौसम में ब्रेन हेमरेज के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिससे लोगो की चिंता बढ़ गई है। AC कक्ष से निकलकर सीधे तेज धूप में जाने से ब्रेन हेमरेज का खतरा काफी ज्यादा बढ़ रहा है। चलते-चलते अचानक गिर जाना, एसी कूलर की हवा से सीधे धूप में जाने पर बेचैनी और झुलसा हुआ महसूस करना, अचानक जुबान लडखडाना, शरीर के हिस्से चेहरे, हाथ-पैर में सुन्नपन महसूस होने को नजरंदाज न करें।
ब्रेन हेमरेज के लक्षण क्या हैं?
ब्रेन हेमरेज के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। लक्षणों में शामिल हैं:
*अचानक तेज सिरदर्द होना
*ऐसे दौरे जिनका पहले कोई इतिहास न हो
*एक हाथ या पैर में कमजोरी
*मतली या उलटी
*सतर्कता में कमी; सुस्ती
*दृष्टि में परिवर्तन
*झुनझुनी या सुन्नता
*बोलने या भाषण समझने में कठिनाई
*निगलने में कठिनाई
*लिखने या पढ़ने में कठिनाई
*ठीक मोटर कौशल का नुकसान, जैसे हाथ कांपना
*समन्वय की हानि
*संतुलन की हानि
*स्वाद की असामान्य अनुभूति
*होश खो देना
ध्यान रखें कि इनमें से कई लक्षण अक्सर ब्रेन हेमरेज के अलावा अन्य स्थितियों के कारण होते हैं।
न्यूरोलॉजी सर्जन, आई. डी. चौरसिया के अनुसार ऐसे लक्षण ब्रेन हेमरेज के कारण भी हो सकते है। यह लक्षण 50 से 60 साल तक के लोग में तो दिख ही रहे है लेकिन इसका खतरा सबसे ज्यादा युवाओं में देखने को मिल रहा है। गांधी मेडिकल कॉलेज जे पी अस्पताल और निजी अस्पतालों में ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन हेमरेज के मरीज पहुंच रहे हैं। न्यूरोलॉजी सर्जन आई डी चौरसिया बताते हैं कि ब्रेन हेमरेज से बचने के लिए AC कक्ष से डायरेक्ट धूप में न जाए साथ ही जितना ज्यादा खुद को हिड्रेटेड रखते है उतना ज्यादा बचाव हो सकता है।