ICC Ranking: ICC ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में एक बार फिर टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। रांची में शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को पछाड़ते हुए रोहित ने फिर से नंबर-1ODI बल्लेबाज का ताज वापस हासिल कर ली है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों में डेरिल मिशेल नहीं खेले थे, जिसकी वजह से उनके रेटिंग पॉइंट्स में गिरावट आई हैं और दोबारा रोहित शर्माशिखर पर पहुंच गए है।
टूर्नामेंट एंबेसडर भी घोषित:
यह हफ्ता रोहित शर्मा के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि ICC ने उन्हें 2026 पुरुष टी20 विश्व कप का टूर्नामेंट एंबेसडर भी घोषित कर दिया। रोहित ने 2007 से अब तक हर T20 विश्व कप में हिस्सा लिया है और 2007 व 2024 में टीम इंडिया को खिताब जिताया था। पिछले वर्ष वह टी20 प्रारूप को विश्व खिताब जीतकर अलविदा कह चुके हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए भी रैंकिंग अपडेट में कुछ अच्छी खबरें रहीं। रचिन रविंद्र 12वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि डेवोन कॉनवे बड़ी छलांग लगाते हुए 31वें स्थान पर आ गए। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने धमाकेदार शतक की बदौलत 8वीं रैंक हासिल की।
गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड का दबदबा:
बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी न्यूजीलैंड का दबदबा कायम है। मिचेल सैंटनर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मैट हेनरी टॉप-10 में शामिल होकर 10वें पायदान पर आ गए हैं।
नंबर-1 T20I ऑलराउंडर बने सिकंदर रजा :
ODI रैंकिंग से इतर T20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ जारी त्रिकोणीय सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह नंबर-1 T20I ऑलराउंडर बन गए हैं। उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में निरंतर सफलता ने उन्हें शीर्ष पर पहुंचाया।
टेस्ट रैंकिंग में बड़े बदलाव:
टेस्ट क्रिकेट में भी कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में सुधार देखने को मिला इंग्लैंड के ओली पोप 24वें स्थान पर पहुंचे।बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास और मोमिनुल हक को आयरलैंड पर बड़ी जीत का फायदा मिला। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क विनाशकारी स्पेल की बदौलत टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गए। तैजुल इस्लाम भी बढ़त लेते हुए 15वें नंबर पर पहुंच गए। ऑलराउंडर्स में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स दूसरे स्थान पर पहुंचकर अब केवल रविंद्र जडेजा से पीछे हैं, जबकि मिशेल स्टार्क भी इस सूची में 5वें पायदान पर आ गए।