IAS Niyaz Khan News: मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान अपने एक ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा का केंद्र बने रहते हैं एक बार फिर IAS नियाज़ खान चर्चा में है। उन्होंने ट्वीट कर सरकारी तंत्र और सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है।
उन्होंने सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए अपनी किताबों और लेखनी पर चर्चा की है उन्होंने लिखा कि मैं IAS होने के साथ साथ मैं एक लेखक भी हूं। बता दें कि नियाज़ खान अभी तक 9 किताबे लिख चुके है उन्होंने आगे कहा कि हज़ारों लोग मुझसे पूछ चुके हैं कि ऑफिसर होकर मैं लेखक कैसे बन गया? तो नियाज ने सवालिया जवाब पर लिखा कि मुझे देश के सिस्टम ने लेखक बना दिया। सब कुछ अच्छा होता तो मैं लेखक क्यों बनता। आज़ लेखक होने से ही पहचान बन गई। अब दसवें नॉवेल की तैयारी है।