I-Soon नामक एक चीनी कंपनी, जो हैकिंग के कारोबार में लिप्त है, डेटा से जुड़ी एक फाइल लीक हुई है। इस फाइल में मौजूद जानकारी ने दुनिया भर की सरकारों को चिंता में डाल दिया है। चीन की एक स्थानीय सरकार ने वियतनाम में ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट को हैक करने के लिए I-Soon को $15,000 (लगभग ₹12 लाख) का भुगतान किया था। I-Soon ने हैकिंग के लिए रेट लिस्ट भी तय की हुई है, किसी भी अकाउंट को हैक करने के लिए $100,000 (लगभग ₹82 लाख) सोशल मीडिया अकाउंट (जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम) से निजी जानकारी निकालने के लिए $278,000 (लगभग ₹2 करोड़) रुपए तक चार्ज किया जा रहा है ।
I-Soon ने रखा हैकिंग की दुनिया में कदम :
I-Soon : आज कल तमाम सोशल मीडिया कंपनियां डेटा बेचने में लगी है जिसे लेकर सरकारें पहले ही चिंतित है ऐसे में दुनिया में एक और I-Soon ने हैकिंग कि दुनिया में कदम रखा है जिससे सोशल मीडिया यूजर्स और सिक्योरिटी देने वाली कंपनियों दोनों को झटका लग सकता है। यह स्पष्ट है कि I-Soon का खुलासा एक गंभीर मुद्दा है। सभी देशों को इस खतरे को गंभीरता से लेना चाहिए और अपनी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए।