नई दिल्ली: चीन-अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध की अनिश्चितताओं और कमजोर डॉलर के चलते सोने की डिमांड बढ़ गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमतों में लगभग 1,650 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसका मनोवैज्ञानिक स्तर अब 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के तक पहुंच गया है।
इतने फीसदी बढ़ा मूल्य :
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोने की कीमत 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। 20 रुपये घटकर इसका मूल्य शुक्रवार को 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर 20 रुपये बंद हुआ था। स्थानीय बाजार में 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोनाकी कीमत 1,600 रुपये बढ़कर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर 500 रुपए से बढ़कर चांदी की कीमत अब 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। बता दें चांदी की कीमत पिछले साल में 98,000 रु. प्रति किलोग्राम था।
डिलिवरी वाला सोना भी चमका:
लेकिन डिलिवरी वाले सोना का नाव मल्टी कमोडिटी एक्सवेज में 1.7 प्रतिशत यानी 1621 रुपए बढ़कर अब नए उत्तस्तर पर 96.875 रुपए प्रति 10 पहुंच गया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों प्रति औंस सोने की कीमत 3,397.18 डॉलर चली गई है। हालांकि इसका 3,393 49 डॉलर का कारोबार हुआ था। वहीं मनोवैज्ञानिक स्तर सोने के भाव 3,400 डॉलर को पार कर पहली बार 2.4 प्रतिशत बढ़ा है।