भोपाल। गैस त्रासदी के 39 साल पूरे हो गए हैं। गैस पीड़ितों और शहर के तमाम संगठनों ने भोपाल में हुई इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले हजारों लोगों की याद में पैदल रैली निकाली।रविवार को भारत टाॅकीज क्षेत्र से यूनियन कार्बाइड कारखाने तक रैली निकाली गई। इस रैली में प्रदूषित भूजल से पीड़ित बच्चे भी शामिल हुए। उन्होंने गैस पीड़ितों के लिए इंसाफ, मुआवजा और उनको पुनर्वास व राहत दिलाने की मांग की। वहीं गैस त्रासदी के मुख्य आरोपी अमरीकी निवासी वारेन एंडरसन के पुतले को रस्सी से बांधकर डंडो से गैस पीड़ितों ने पिटाई लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
गैस त्रासदी की 39वीं बरसी पर सर्वधर्म सभा में शामिल हुए शिवराज, दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
भोपाल गैस त्रासदी की 39वीं बरसी के अवसर पर रविवार को बीएमएचआरसी में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। सर्वधर्म सभा में धर्मगुरुओं ने पाठ कर दिवंगतों की याद में दो मिनट का मौन रखा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बीएमएचआरसी पहुंचे और दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। मप्र सरकार के गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग की कार्यकारी निदेशक अदिति गर्ग, डिप्टी सेक्रेटरी केके दुबे और बीएमएचआरसी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव भी सभा में उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
गैस कांड: शहीद रेल कर्मियों को भोपाल रेल मंडल के कर्मचारियों ने दी श्रद्धांजलि
गैस कांड की 39वीं बरसी पर रविवार को भोपाल रेल मंडल के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने गैस त्रासदी में शहीद हुए रेल कर्मियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। भोपाल रेल मंडल के रेलवे कर्मचारियों ने भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर बने शहीद स्मारक पर गैस दिवंगत रेल कर्मचारियों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।