शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार रात 10 बजे भीषण सड़क हादसे( Shahdol Road Accident ) में कई लोगों की जान चली गई। ट्रक और ऑटो की जोरदार भिड़ंत में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ऑटो में कुल छह लोग सवार थे। घटना के बाद ट्रेलर छोड़कर ट्रेलर चालक फरार हो गया है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत जो गई। दो की हालत अभी भी गंभीर है। जानकारी के अनुसार अनूपपुर से शहडोल की ओर ट्रेलर ट्रक आ रहा था और शहडोल से ओपीएम की ओर ऑटो जा रही थी, जिसमें आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में ऑटो में सवार दो महिलाओं की तत्काल मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने फ़ौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान और दो महिलाओं की मेडिकल कालेज शहडोल में मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग एक ही परिवार के थे। सभी घर में आए नन्हे मेहमान को देखने के लिए जा रहा थे। तभी सभी लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में ४ महिलाओ की जान चली गई है और दो लोग अभी भी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है। वहीं हादसे के बाद वहां चालक फरार हो गया है लेकिन उसका ट्रक जब्त कर लिया गया है। साथ ही ट्रेलर चालक के गिरफ्तारी के लिए ADGP डीसी सागर ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है।