PC Sharma Statement : UGC फैसले को लेकर देशभर में मचे विवाद के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बढ़ती कंट्रोवर्सी पर सवाल उठाते हुए कहा कि फर्जी शिकायत करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इस तरह के मामलों में शिकायतों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने कहा है कि मामले पर दोबारा सुनवाई होनी चाहिए और सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए नया फाइनल ड्राफ्ट लाया जाना चाहिए, ताकि छात्रों और शिक्षण संस्थानों में फैले भ्रम को दूर किया जा सके।
दिग्विजय को लेकर बोले शर्मा
दिग्विजय सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर पीसी शर्मा ने कहा कि उस समय दिग्विजय सिंह व्यस्त थे और उनकी आपत्ति जायज़ है। उन्होंने कहा कि यदि संसदीय समिति की सिफारिशों में कोई गलती है, तो इसकी सफाई खुद दिग्विजय सिंह देंगे।
दिल्ली बैठक को लेकर बयान
दिल्ली में हुई बैठक को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि यह बैठक किसी एक राज्य तक सीमित नहीं थी, बल्कि हर राज्य की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश प्रभारी के बीच मंथन हुआ है और इसके नतीजे काफी सकारात्मक आएंगे। पीसी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का विज़न रिजल्ट ओरिएंटेड काम का है और इसी दिशा में पार्टी आगे बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि 2028 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
बीजेपी पर तंज
पीसी शर्मा ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके अपने घर शीशे के हों, उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी में इस समय आपसी लठबाज़ी चल रही है, निगम–मंडलों में अब तक नियुक्तियां नहीं हुई हैं और कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओं के बीच खींचतान बनी हुई है।
कमलनाथ पर सफाई
पीसी शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसी कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए। बाकी जानकारी को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी विस्तार से बताएंगे।
कांग्रेस बैठक पर बीजेपी मीडिया प्रभारी का बयान
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने दिल्ली में हुई मप्र कांग्रेस की बैठक को लेकर कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अहंकार ,अव्यवस्था और असफलता का प्रतीक बनती जा रही। प्रभारी हरीश चौधरी, राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे के सामने जीतू पटवारी और उमंग सिंगार असफलता अक्षमता कि बात करते है। कांग्रेस पार्टी में दो गुट और कई गुट करना चाहते है।
अशीष अग्रवाल ने आगे कहा है कि नेतृत्व हीनता और असफलता की मिसाल क्या हो सकती है, जब वरिष्ठ नेताओं को ही प्रदेश अध्यक्ष के लिए कमान खोलनी पड़े। इससे ज्यादा दयनीय स्थिति कार्यकर्ताओं की नहीं हो सकती। UGC पर दिग्विजय के बयान बोले आशीष अग्रवाल ने कहा कि दिग्विजय सिंह प्रासंगिक बनाए रखने के लिए बयान देते है, पुत्र को स्थापित करने के लिए मध्य प्रदेश में बयान बाजी करते हैं, कोई प्रासंगिकता नहीं है।
बारिश और किसानों का मुद्दा
बेमौसम बारिश से फसल नुकसान पर पीसी शर्मा ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। सवाल उठाते हुए कहा कि कब तक सर्वे करते रहेंगे, किसान को तुरंत राहत चाहिए, सर्वे नहीं।