Chhatarpur Accident : छतरपुर–सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब परिवार शादी के बाद बेटी को घर लाने शाहगढ़ के दारपुर की ओर जा रहा था।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे गुलगंज थाना क्षेत्र के बिलवार और चौपरिया सरकार गांव के बीच तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही सेंट्रो कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इन लोगों की हुई मौत
महेन्द्र प्रजापति (30)
लक्ष्मण प्रजापति (40)
दीपक प्रजापति (24)
सुरेन्द्र प्रजापति (26)
लालू प्रजापति (17) शामिल हैं।
ये गंभीर रूप से घायल
भूपेन्द्र प्रजापति (22)
जीतेन्द्र प्रजापति (20) को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दरवाजे तोड़कर निकाले शव
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार बुरी तरह दब गई थी। पुलिस और राहगीरों की मदद से कार के गेट तोड़कर शवों को बाहर निकालना पड़ा। दृश्य अत्यंत हृदयविदारक था।
मौके पर IG खन्ना
इसी मार्ग से गुजर रहीं सागर आईजी हिमानी खन्ना ने हादसा देखा और तुरंत वहीं रुक गईं। उन्होंने पुलिस टीम को फोन कर रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए। गुलगंज थाना प्रभारी गुरूदत्त शेषा अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
अस्पताल में अफसरों का तांता
घटना के बाद एडीएम मिलिन्द्र नागदेवे, एएसपी आदित्य पटले, सिटी कोतवाली टीआई अरविंद दांगी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की इलाज व्यवस्था की निगरानी की। वही हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया था। बिजावर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया और उसे जप्त कर लिया। चालक से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।