भोपाल ; बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज़ होते ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया है। उनकी फिल्म ने रिलीज़ होते ही कोई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल के आखिर में आई इस फिल्म ने न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी तहलका मचाया है। बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्सऑफिस पर 54.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो वहीं दूसरे दिन 58 करोड़ से ज्यादा कमाई की और रविवार को 72 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म एनिमल ने अभी तक करीबन 200 करोड़ की कमाई कर ली है।
वर्ल्डवाइड फिल्म ने 340 करोड़ का किया कलेक्शन
इसी साल हिंदी में तीन बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में आई थी जिसमें पठान, जवान और गदर रही। वहीं पिछले साल KGF 2 ने हिंदी में रिकॉर्ड कमाई की थी और उससे पहले ‘बाहुबली 2’ कई साल तक हिंदी में सबसे कमाऊ फिल्म रही है, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म वो कमाल नहीं कर सकी जो अब रणबीर की ‘एनिमल’ ने किया है। खबरों के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों में 340 करोड़ का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना दिया है। इसमें वीकेंड में भारत में 233 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि शुरुआती अनुमान के अनुसार विदेशी कारोबार 106 करोड़ रुपये (12.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है। अब देखना यह है कि आने वाले समय में ये फिल्म और कितने करोड़ की कमाई करती है।
रश्मिका और रणबीर की जोड़ी ने मचाया धमाल
इस फिल्म ने न सिर्फ रणबीर बल्कि रश्मिका मंदाना ने भी अपनी एक्टिंग का तड़का लगाया है। बता दें कि यह पहली बार है जब रश्मिका और रणबीर ने ऑनस्क्रीन एक साथ काम किया हो। तो वही फिल्म में बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ये एक बाप-बेटे के बीच के टॉक्सिक रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है। एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। संदीप की सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। इससे पहले वह 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी फिल्में बना चुके हैं।