आम्रपाली दुबे और निरहुआ की अपकमिंग फिल्म 'मेरे हसबैंड की शादी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है.
ट्रेलर DRJ रिकॉर्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. फिल्म में आम्रपाली, निरहुआ की वाइफ का रोल अदा कर रही हैं. वहीं शादी के बाद निरहुआ दूसरी शादी करने के लिए तैयार हैं.आम्रपाली खुशी-खुशी अपने हसबैंड की शादी कराने के लिए मान जाती हैं.
फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली के अलावा काजल राघवानी अहम रोल में हैं.'मेरे हसबैंड की शादी' में काजल, आम्रपाली की सौतन के रोल में नजर आएंगी.
ट्रेलर से निरहुआ और आम्रपाली की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें भोजपुरी एक्टर दूल्हे के लुक में दिख रहे हैं. वहीं आम्रपाली हसबैंड की बारात में झूमती दिखाई दे रही हैं. 'मेरे हसबैंड की शादी' का ट्रेलर और गाने हिट हैं. अब इंतजार बस फिल्म रिलीज का है.