MIzoram Election 2023 :देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना 3 दिसंबर को होने जार रही है, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। निर्वाचन आयोग ने मिजोरम में मतगणना की तारीख में बदलाव किया है। निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए कहा है कि मिजोरम में मतगणना की तारीख को बदला गया है। मिजोरम में अब 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि यह कदम कई क्षेत्रों से आए प्रस्तावों के चलते उठाया गया है। मिजोरम से आए कई प्रस्तावों में कहा गया था कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना को किसी अन्य दिनांक को किया जाए। क्योंकि 3 दिसंबर को रविवार है और इस दिन मिजोरम में खास महत्व होता है। इसी के चलते मतगणना की तारीख बदलने का फैसला लिया गया है।
आपाके बता दे कि 3 दिसंबर को मिजोरम को छोड़कर मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलांगाना में वोटों की गिनती की जाएगी। यह भी बता दें कि मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं। मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान कराया गया था। जीत के लिए किसी भी दल को 21 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी।