New Rules from 1 June: जून महीना शुरू होने में सिर्फ कुछ घाटों का समय बचा है। ऐसे में एक बार फिर महंगाई की मार आम जनता को पड़ने वही है। बता दें कि हर नए महीने में कई वित्तीय नियम में बदलाव होते है । इसी कड़ी में एक बार फिर 1 जून से पूरे देश में यातायात नियम के साथ आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड सहित अन्य चीज़ो के नियमों में बदलाव होने जा रहे है। इसी कड़ी में इस लेख के माध्यम से एलपीजी सिलिंडर सहित कुछ मुख्य बदलावों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
25,000 का जुर्माना
1 जून से ट्रैफिक नियमों में भी बदलाव होने वाला है. 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने पर 25 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है. वहीं, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर ड्राइविंग लाइसेंस तक कैंसिल हो सकता है और 25 साल तक नया लाइसेंस भी नहीं जारी किया जाएगा। ओवर स्पीड ड्राइविंग पर अब 2,000 रुपये फाइन है।
क्रेडिट कार्ड के नियम
SBI के कस्टमर्स के लिए 1 जून से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम लागू होने वाले हैं. SBI ने बताया कि 1 जून से कुछ खास क्रेडिट कार्ड से सरकार को होने वाले भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिए जाएंगे. इसकी पूरी जानकारी आप बैंक के ऑफिशियल साइट पर ले सकते हैं.
आधार यूजर्स के लिए जरूरी सूचना
आधार कार्ड यूजर्स को भी बड़ी राहत देते हुए कहा कि 14 जून तक आधार यूजर्स के लिए फ्री अपडेट का एलान किया है. इसका मतलब है कि 14 जून तक आप अपने आधार में कोई भी अपडेट फ्री में करा सकते हैं.
LPG सिलेंडरों की कीमतें बढ़ सकती है
हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कॉमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतें तेल कंपनियों द्वारा बदली जाती हैं. ऐसे में ये देखना होगा कि क्या 1 जून को आम आदमी को गैस की कीमतों में कोई राहत मिलने वाली है या नहीं.
ड्राइविंग टेस्ट के नियम में बदलाव
नया ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने वालों को अब ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट पास करने के लिए RTO के चक्कर नहीं लगाने होंगे. 1 जून से लागू नए नियम के मुताबिक, अब आप सरकार द्वारा मान्या प्राप्त किसी निजी संस्थान में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. इससे आपके लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो जाएगा.