Diljit Dosanjh Indore : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में होने वाले दिलजीत दोसांझ के लाइव शो को लेकर शहरभर में कहीं विरोध तो कहीं विवाद की स्थिति बनती देखी जा रही है, लेकिन आज सुबह दिलजीत ने इंदौरियों का का दिल जीत लिया। वो कलाकार जिसके शो की एक टिकट के लिए प्रशंसक बेताब हैं, सुपरस्टार होते हुए भी दिलजीत एक आम आदमी की तरह इंदौर की सड़कों पर निकले और छप्पन दुकान पहुंचकर इंदौरी पोहे का स्वाद चखा।
पाजी ने खाया इंदौरी पोहा
दिलजीत दोसांझ सुबह करीब 5 बजे कुछ चुनिंदा लोगों के बीच जैसे ही पहुंचे तो प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सबसे पहले छप्पन दुकान पर दिलजीत ने अपना फोटोशूट कराया। इसके बाद एक फूल की दुकान पर बुजुर्ग महिला सुगना चौहान को गले लगाया और उसे 500 रुपए दिए। इसके बाद एक बुजुर्ग दुकानदार के पास बैठकर उन्होंने पोहे खाए।
सुगना बाई को लगाया गले
फूल बेचने वाली महिला सुगना चौहान ने बताया कि सुबह 5.30 बजे जैसे ही दुकान खोली तो मेरे सामने कई सारे कैमरा लेकर लोग आ गए। इसमें एक सरदारजी मेरे पास आए, में उन्हें जानती नहीं कि वह दिलजीत दोसांझ हैं। मेरे पास आए, मुझसे मेरा नाम पूछा और कहा आप इतनी ठंड में काम कर रही हैं, वो भी इस उम्र में। मैंने कहा साहब गुजारे के लिए सब करना पड़ता है। मैं एक कैंसर पीड़ित हूं। इसके बाद उन्होंने कहा मेरे परिवार में भी कैसर पीड़ित है, मैं इसका दर्द समझता हूं। उन्होंने मुझे 500 रुपए दिए कहा माताजी अगली बार में जब भी इंदौर आऊंगा आपसे जरूर मिलने आऊंगा। दिलजीत ने सुगना चौहान को गले भी लगाया।
सुरक्षा में तैनात 500 जवान
शहर में बायपास पर होने वाले दिलजीत दोसांझ के इवेंट को जिला प्रशासन से परमिशन मिल गई है। रविवार शाम होने वाले इस इवेंट में जहां पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, वहीं शनिवार को पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इंवेट में करीब 500 से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा।
कलेक्टर से मिलेगा बजरंग दल
बजरंग दल के इंदौर विभाग सहसंयोजक अविनाश कौशल ने कहा है कि दो दिन पहले पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते शनिवार को कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां शराब के कई काउंटर के साथ नॉनवेज के भी स्टॉल लगे थे। वही पुलिस ने कहा है कि इवेंट में कहीं भी अनियमितता नहीं दिखाई देगी। सबकुछ सभ्यता और संस्कृति को ध्यान में रख करवाया जाएगा, लेकिन बजरंग दल के कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हुए और रविवार सुबह 11 बजे फिर कलेक्टर से मुलाकात कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।