भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र स्थित बुधवारा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने टैंट हाउस कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने तीन अज्ञात हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि कारोबारी ने दो साल पहले दुकान खरीदी थी। उसी दुकान को एक अन्य व्यक्ति खरीदना चाहता था। इसी दुकान की बात को लेकर उनकी रंजिश चल रही थी। एएसआई जेपी पांडे ने बताया कि फराज रियाज पिता हाफिज मोहम्मद रियाज (32) बुधवारा में रहता हैं। वह अपने छोटे भाई 21 साल के नवाज रियाज के साथ ताज टैंट हाउस का संचालन करता है।
फायर होने से नवाज को पीठ
फराज ने बताया कि रविवार सुबह वह दुकान पर था, जबकि भाई दुकान से कुछ दूरी पर खड़ा था। सुबह करीब पौने 11 बजे के एक बाइक पर तीन युवक मुंह बांधे आए और भाई नवाज से मारपीट की। इसी बीच फायर भी किए। फायर होने से नवाज को पीठ, कंधे और कूल्हे पर तीन गोली लगी है। घायल नवाज को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है।
दो साल पहले खरीदी थी दुकान
फराज ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले हम लोगों ने दुकान खरीदी थी। उसी दुकान में टैंट हाउस का संचालन कर रहे हैं। इस दुकान को कोई और खरीदना चाहता था। उसका दुकान का सौदा चल भी रहा था। इस बीच सौदा सही लगने के कारण हम लोगों ने दुकान खरीद ली। हमें संदेह है कि उसी व्यक्ति नवाज पर जानलेवा हमला करवाया है।