MP By Elections : अक्सर चुनावों के दौरान मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच देखा जाता है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे के खिलाफ कड़े शब्दों का प्रहार करते है। एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश करते है, लेकिन मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा में कुछ उलटा देखने को मिला। यहां पर कांग्रेसी नेता भाजपा की जीत के लिए भगवान से कामना कर रहे है। भाजपा की जीत के लिए यज्ञ कर रहे है।
जी हां सुनने में हैरानी जरूरी होगी, लेकिन ये सच है। यहां कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ता भाजपा की जीत के लिए पूजा अर्चना कर रहे है। एनएसयूआई छात्र भाजपा उम्मीदवार और मंत्री रामनिवास रावत की जीत के लिए भगवान से कामना कर रहे है। एनएसयूआई नेताओं का कहना है कि वे अपने इलाके का विकास चाहते है।
श्योपुर के विकास के लिए पूजा-अर्चना
NSUI कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे भगवान से भाजपा की जीत की कामना कर रहे है, उनका मानना है कि भाजपा की जीत से उनके श्योपुर और क्षेत्र का विकास होगा, उनके क्षेत्र में बदलाव की बयार आएगी। इसलिए हमने यह कदम उठाया है। विजयपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत से हमे और हमारे क्षेत्र को लाभ होगा।
बता दें कि प्रदेश की दो विधानसभा सीट विजयपुर और बुधनी सीट पर उपचुनाव होना है। विजयपुर सीट से बीजेपी ने मोहन सरकार के मंत्री रामनिवास रावत को उम्मीदवार बनाया है। यहां से कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को टिकट दिया है। रामनिवास रावत ने विजयपुर सीट से इस्तीफा दे दिया था। वही बुधनी सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है। यह सीट पूर्व सीएम और मोदी सरकार में मंत्री शिवराज सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। यहां से कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को टिकट दिया है।