मंत्री विजय शाह : कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह को तलब किया गया। विजय शाह, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने पहुंचे। प्रदेश भाजपा दफ्तर में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई। मंत्री विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है।
मैं माफी मांगता हूं...
उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं। किसी समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी को मेरे बयान से आहत हुआ है तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। हम सपने में भी उनके अपमान का सोच भी नहीं सकते। फिर किसी को ऐसा लगा हो, किसी समाज को या किसी व्यक्ति को तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं। उन्होने कहा कि दुखी मन से और इतने विपरीत परिस्थितियों में अगर मेरे मुंह से कुछ गलत निकल गया है तो मैं दस बार माफी मांगने को तैयार हूं। शाह ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी मेरी बहन है। मेरा परिवार भी सैनिक परिवार, उन्होंने भी देश के लिए कुर्बानी दी है।
नाराज हुई दिल्ली
बताया जा रहा है कि मामला दिल्ली तक पहुंच चुका है। शीर्ष नेतृत्व ने मंत्री विजय शाह के विवादित बयान से बेहद नाराज है। मंत्री को कहा गया है कि वे सभी प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपनी सफाई दें। दरअसल, इंदौर के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया। अपने संबोधन में मंत्री शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी। शाह ने आगे कहा था कि ‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बताना कि उन्होंने हमारे हिंदुओं को मारा और उनके कपड़े उतारे। इसलिए मोदी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके।
सोफिया के गांव पहुंचे भाजपा नेता
इधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निर्देश के बाद भाजपा के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत भाजपा नेताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। वीडी शर्मा ने सोफिया कुरैशी को देश की बेटी बताया।