CM Mohan Yadav Rewa : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रीवा पहुंचे। रीवा में उन्होंने एक विशाल रोड़ शो भी किया। इस दौरान सीएम यादव ने रीवा में 326 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया। रोड़ शो के दौरान सीएम यादव तलवार भी लहराते नजर आए।
रीवा दौरे के दौरान मोहन यादव ने एनसीसी ग्राउंड में 326 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। रीवा में एक सभा को संबोधित करते हुए मोहन यादव ने कहा किी शिवराज सरकार की कोई योजना बंद नहीं होगी, बल्कि उनकी योजनाओं को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अधिकारियों की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। मोहन यादव ने आगे कहा कि रीवा में विकास कार्य बंद नहीं होंगे, मैं 16 जनवरी को फिर रीवा आउंगा।
डिप्टी सीएम शुक्ला का संबोधन
रीवा दौरे के दौरान रीवा के रहने वाले प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि रोड़ शो में शहरवासियों ने सीएम का नहीं, बल्कि रीवा के दामाद का स्वागत किया है। इस दौरान शुक्ला ने मंच से सीएम मोहन यादव से मांग करते हुए कहा कि रीवा की धरती पर इतनी दौलत पैदा हो रही है इसलिए यहां की मंडी को आदर्श मंडी बनाया जाएगा। इस दौरान डिप्टी सीएम शुक्ला ने सीएम मोहन यादव को रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण करने का आमंत्रण दिया।