उमरिया : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों उमरिया के दौरे पर हैं। जहां वो परिवार संग फैमिली वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। सीएम कल प्लेन से उमरिया पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा सीधे बांधवगढ़ रवाना हो गए। जहां उन्होने शाम की सफारी का आनंद लिया और परिवार के साथ निजी पल एन्जॉय किये। तो वही आज सीएम पाली में शक्ति पीठ मां बिरासनी माता के दर्शन करेंगे और शाम को भोपाल के लिए रवाना हो जायेंगे।
बाघों और अन्य वन्य जीवों का किया दीदार
सीएम मोहन साल 2025 को अलविदा कहने के लिए परिवार संग बांधवगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने जंगल के राजा बाघों और अन्य वन्य जीवों का दीदार किया। मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह निजी है। इसलिए मीडिया और अन्य राजनैतिक नेताओं से दूरी बनाई गई है।
बांधवगढ़ के ओलिव होटल में ठहरे है सीएम
सीएम बांधवगढ़ के ओलिव होटल में ठहरे हैं। जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। सीएम आज पाली में शक्ति पीठ मां बिरासनी माता के दर्शन करेंगे। जहां चप्पे चप्पे की जांच कर सुरक्षा कड़े इंतजाम किये गए। जानकारी के अनुसार, सीएम की नाइट और मॉर्निंग सफारी काफी खास रही।
मुख्यमंत्री का दौरा पर्यटन की दृष्टि से भी खास
कुल मिलाकर, वर्ष के अंतिम दिनों में मुख्यमंत्री का यह दौरा पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बांधवगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता और बाघों का आकर्षण एक बार फिर प्रदेश की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती देता नजर आ रहा है।