Bhopal News: भोपाल। मंडीद्वीप के दो रूट पर सिटी बसों के संचालन को हाइकोर्ट ने फिर अनुमति दे दी। इन बसों के चलने पर मंडीद्वीप की सवारियों को काफी राहत मिली है, लेकिन इन रूट पर चल रहीं निजी बसों के संचालकों ने सिटी बसों के चालक और परिचालकों को परेशान करने के साथ ही सवारियों को सिटी बस से उतारना शुरू कर दिया है। इसको लेकर पुलिस में शिकायत की गई है। बीसीएलएल अधिकारियों के अनुसार 3 महीने पहले हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम की सीमा के बाहर 25 किलोमीटर के दायरे में आ रहे भोपाल से मंडीदीप और बिलकिसगंज के साथ ही सूखी सेवनियां व बिलखिरिया तक जाने वालीं बसों का संचालन बंद हो गया था। क्योंकि निगम सीमा से बाहर बसों के संचालन के लिए बीसीएलएल ने अनुमति नहीं ली थी।
निजी बसों के चालक-परिचालक फिर कर रहे सिटी बसों के चालक और परिचालकों को परेशान
मंडीदीप रूट पर अभी 45 बसों के संचलन को मंजूरी दी गई है। निजी बसों के संकलक सवारियों को सिटी बसों से जबरन नीचे उतार रहे हैं। सीसी टीवी फुटेज में चालक व परिचालक से अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने के साथ सवारियों को जबर्दस्ती उतारते दिखाई दे रहे हैं। बीसीएलएल ने मामलों को संज्ञान में लेकर पुलिस से भी शिकायत की है।
यात्री आए दहशत में
गांधीनगर से मंडीदीप और चिरायु अस्पताल से मंडीदीप सतलापुर तक जाने के लिए दो बस ऑपरेटर की ओर से अतिरिक्त राशि परिवहन विभाग को जमा की है। बसों का संचालन करने के साथ प्राइवेट बस ऑपरेटर्स विवाद करने लगे हैं। चालक व परिचलकों को बसों में जाकर धमकी देने से यात्री दहशत में आ रहे हैं। दो जगह सिटी बसों की सवारियों को भी निजी बसों के संचालकों ने डरा धमका कर उतारा अब मिसरोद से हटेगा बीआरटीएस
कॉरिडोर, नगर निगम ने की तैयारी
राजधानी में बीआरटीएस हटाने का काम अब मिसरोद से भी हटाने की तैयारी हो गई है। मिसरोद से लेकर कमला पार्क तक करिडोर नगर निगम ही हटाएगा, जबकि बैराठाद में यह काम पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। कॉरिडोर हटाने काम 20 जनवरी से शुरू हो गया, जहां से 600 मीटर से ज्यादा की जाली हट गई है। ट्रैफिक डायसन का प्लान भी तैयार हाईकोर्ट ने यह दिया था आदेश
करीब तीन महीने पहले जबलपुर हाईकोर्ट ने अमृत योजना के तहत संचालित सिटी बसों का संचालन नगर निगम सीमा के बाहर नहीं जाने का फैसला सुनाया था। हाईकोर्ट ने राज्य शासन के उस आदेश को निरस्त कर दिया थाए जिसमे नगर निगम सीमा के बाहर 25 किलोमीटर के दायरे में सिटी बस संचालन की अनुमति दी गई थी। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जिस योजना के तहत उक्त आदेश जारी किया गया था उसका गजट नोटिफिकेशन नहीं हुआ है।
जिसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। कॉरिडोर के साथ पहले बस स्टाप हटाए जा रहे हैं। बैरागढ़ में पीडब्ल्यूडी द्वारा बीआरटीएस की जाली हटाने के साथ ही एलिवेटेड रोड बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी पदम शुक्ला के अनुसार जल्दी ही ट्रैफिक बयवर्सन प्लान को जारी कर दिया जाएगा। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार कोरीडोर हटाने का काम मिसरोद से जल्दी ही शुरू हो जाएगा।