MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम का वक्त में अब कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है। 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में साफ हो जाएगा की किससे मिलेगी विजय, किसे मिलेगी पराजय? लेकिन मतगणना से पहले सबसे ज्यादा चिंता प्रत्याशियों को का इस बात का है कि कही बीजेपी मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं कर दे। जी हां मुरैना जिले की दिमनी सीट से बसपा के प्रत्याशी बलवीर सिंह डण्डोतिया को डर है कि बीजेपी कोई गड़बड़ कर सकती है।
दरसअल, मुरैना जिले की दिमनी सीट प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों मं से एक है। क्योंकि इस सीट पर भाजपा से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे है। दिमनी सीट पर चुनाव की शुरूआत से ही बवाल होता आया है। और अब दिमनी सीट से बसपा से चुनाव लड़े बलवीर सिंह डण्डोतिया ने पत्रकारों को बुलाकर बीजेपी को धमकी देते हुए कहा है कि उन्हें डर है कि कही बीजेपी एसपी-कलेक्टर के साथ मिलकर मतगणना के दौरान कोई गड़बड़ नहीं कर दें, बीजेपी अपने पावर का दुरूपयोग कर सकती है।
बसपा प्रत्याशी ने लगाए आरोप
बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह डण्डोतिया ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में बीजेपी प्रशासन के साथ मिलकर अपने पावर का दुरूपयोग कर सकती है। उन्हें कलेक्टर-एसपी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जब वह लोकसभा का चुनाव लड़े थे तब भी तत्कालीन कलेक्टर ने गड़बड़ी की थी। मैने उस समय कहा था की मैं ब्राह्म्ण हूं, तुझे श्राप देता हूं। इसके बाद उसे कोई पानी पिलाने तक नहीं बचा था। विधानसभा चुनाव में भी मेरे साथ गलत किया गया है, मैं किसी से कुछ नहीं कह रहा हूं, सब भगवान देख रहे है। मेरी बस यही विनती है कि ऐसे अफसरों को उनके अपराध की सजा मिले।
होमगार्ड की ड्रेस में RSS के लोग?
बलवीर सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के समय कई बूथों पर होमगार्ड की ड्रेस में पुलिस वाले खड़े थे, मुझे तो ऐसा लगता है कि वो आरएसएस वाले थे। कई बूथों पर अैर दिमनी थाने के सामने फर्जी मतदान किया गया। बलवीर सिंह ने कलेक्टर अंकित अस्थाना और एसपी शैलेंद्र चौहान पर भाजपा का काम करने का आरोप भी लगाया है।
मेरी लाश निकलेगी बाहर...
बसपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रशासन मतगणना में गड़बड़ी करके भाजपा को जीत दिला सकता है। निर्वाचन आयोग से चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। बलवीर सिंह ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मतगणना के दौरान अगर मेरी जीत होती है और प्रमाण पत्र भाजपा प्रत्याशी को दिया जाता है तो मैं ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा चाहे अंदर से मेरी लाश ही क्यों बाहर आए।