भोपाल। राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के पांच प्रमुख विश्वविद्यालयों में अब एवीऐशन कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रदेश के 10 कॉलेजों में 3 से 4 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्स भी शुरू होंगे। यह कोर्स एवीएशन से जुड़े अन्य प्रकल्पों से संबंधित होंगे। इसके लिए मंगलवार को यह निर्णय मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की कैबिनेट में पास हुआ है। इसके अनुसार कुछ विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विमानन संबंधित रोजगार पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।इससे विद्यार्थियों के करियर को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
सीपीएल से संचालित संस्स्थान से अनुबंध होगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में विमानन संबंधित कई रोजगारपरक नए संकाय और कोर्स शुरू किए जाएंगे। देवी अहिल्या विवि इंदौर और विक्रम विवि उज्जैन में 4 वर्षीय बीएससी (एविएशन एवं सीपीएल) डिग्री कोर्स संचालित होगा। प्रदेश के सभी 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बीबीए टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट डिग्री कोर्स शुरू किए जाने हैं, जिनमें से अभी 10 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में 4 वर्षीय बीबीए टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट डिग्री कोर्स शुरू होगा। जहां पर वर्तमान में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा पहले से संचालित आईएचएम/ फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, एयरपोर्ट, निजी एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित होटल एवं टूरिज्म की अधिक संभावनाओं वाले जिलों में कॉलेज स्थित हैं।
बीयू और डीएवीवी में चार वर्षीय बीबीए कोर्स शुरू होंगे
बीयू, डीएएवीवी इंदौर, जीवाजी विवि ग्वालियर, विक्रम विवि उज्जैन और रानी दुर्गावती विवि जबलपुर में 4 वर्षीय बीएससी (एविएशन) कोर्स शुरू होंगे। बीयू भोपाल और डीएवीवी इंदौर में 4 वर्षीय बीबीए (एविएशन मैनेजमेंट) कोर्स शुरू होगा। देवी अहिल्या विवि में एक वर्ष और 6 माह (प्रायोगिक) समयावधि के एविएशन सिक्योरिटी और एयरपोर्ट ऑपरेशंस कोर्सेज संचालित होंगे।
बीयू में शॉर्ट टर्म और सटिर्फिकेट कोर्स भी शुरू होंगे:
बीयू, डीएवीवी, जीवाजी, विक्रम विवि और रानी दुर्गावती विवि जबलपुर सहित 10 कॉलेजों में 3 माह के एयरपोर्ट वेयरहाउस कोर्डिनेटर, एयरपोर्ट सेफ्टी क्रू, एयरपोर्ट फ्लाइट लोड कॉर्डिनेटर, एयरलाइन रिजर्वेशन एजेंट और एयरलाइन कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव कोर्सेज संचालित होंगे। इसके साथ ही यहां 4 माह के एयरलाइन कैबिन क्रू और फ्लाइट डिस्पैचर कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे। डीएवीवी और विक्रम विवि में 7 दिवस का ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होगा।
शुरुआत में 25 विद्यार्थियों को होगा प्रवेश
उक्त विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 25 विद्यार्थियों के लिए यह डिग्री अथवा डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश मिलेगा। 10 चिन्हित कॉलेजों (जहां पहले से ही एयर स्टि्रप स्थित है), उनमें हर कॉलेज में एविएशन सेक्टर कौंसिल के एनएसडीसी सर्टिफिकेट के एक-एक कोर्स में अधिकतम 20 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निर्देशों का पालन किया जाएगा
एवीएशन में डिग्री के साथ अन्य डिप्लोमा और अन्य सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होंगे। यह बहुत अच्छी शुरुआत है, जिससे सभी विद्यार्थियों को रोजगार और करियर के लिए नए और बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे। इसके लिए सरकार से जो दिशा निर्देश मिलेंगे, उनका पालन किया जाएगा।
प्रो. एसके जैन, कुलपति, बीयू, भोपाल