भोपाल ; मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। इस चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने एक तरफा बहुमत हासिल कर अपनी 18 साल की सरकार का दबदबा बरकरार रखते हुए प्रदेश में 163 सीटों पर बहुमत हासिल की। बीजेपी की ऐतिहासिक जीत से पार्टी में ख़ुशी की लहर। तो वही कांग्रेस में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि 230 सीटों पर कांग्रेस ने 60 सीटों पर जीत हासिल की है। इस चुनाव में बीजेपी के जहां दिग्गज नेताओं ने अपना जलवा बिखेरा तो वही कुछ ऐसे भी नेता थे। जिन्हे चुनाव में असफलता हाथ लगी है। जिसमे सबसे बड़ा नाम नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल और महेंद्र सिंह सिसौदिया सहित अन्य नेताओं का नाम शामिल है।
चुनाव हारने वाले 12 मंत्रियों की लिस्ट:
1 – दतिया से डॉ. नरोत्तम मिश्रा
2 – हरदा से कमल पटेल
3 – बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया
4 – बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल
5 – अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया
6 – बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
7 – बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन
8 – ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह
9 – अमरपाटन से रामखेलावन पटेल
10 – पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे
11 – पोहरी से सुरेश धाकड़
12 – खरगापुर से राहुल सिंह लोधी