MP Bjp President : मध्यप्रदेश भाजपा का अगला मुखिया कौन होगा, इसका फैसला जल्द होने वाला है। नए अध्यक्ष का लंबे समय से इंतजार अब खत्म होने वाला है। क्योंकि प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया लगभग शुरू हो चुकी है। अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी केंन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज 8 मार्च को भोपाल आ रहे है।
हर बार अंदाजा गलत?
दरसअल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया लंबे समय से टलती आ रही है। बीजेपी निर्वाचन के लिए पहले भी शेड्यूल बना चुकी थी, लेकिन मामला जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं होने के चलते टलता गया। इसी के चलते चुनाव अधिकारी भी भोपाल नहीं आ सके। केवल अंदाजा लगाया जाता रहा की प्रधान आने वाले है, लेकिन हर बार अंदाजा गलत साबित होता रहा। हालांकि अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए दावेदारों ने लॉबिंग शुरू कर जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद से ही कर दी थी।
भोपाल आ रहे प्रधान
एमपी बीजेपी की सभी इकाइयों, शहर, जिलों की निर्वाचन प्रक्रिया हो चुकी है। अब बारी है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के निर्वाचन की। हालांकि चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान के भोपाल आने की कोई खबर नहीं थी, लेकिन इसी बीच प्रधान के 8 मार्च को आने की खबर सामने आई है। धर्मेंद्र प्रधान आज भोपाल आने वाले है। हालांकि वे भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन विद्या भारती के पांच दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं।
क्या रायशुमारी करेंगे प्रधान?
धर्मेंद्र प्रधान के भोपाल आने को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि प्रधान विद्या भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद प्रदेश कार्यालय जा सकते है और भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नेताओं से चर्चा कर सकते है।
पार्टी नेताओं और मंत्रियों से चर्चा?
माना जा रहा है कि धर्मेंद्र प्रधान पार्टी नेताओं, विधायक और मंत्रियों से नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा कर सकते है। क्योंकि मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र भी 10 मार्च से शुरू होने वाला है। सत्र को लेकर पार्टी विधायक और सरकार के सभी मंत्री भोपाल में मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि प्रधान नेताओं से चर्चा कर उनकी राय ले सकते है। और केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट कर सकते है।
प्रबल दावेदार कौन?
आपको बता दें कि एमपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए कई नाम चर्चा में बने हुए है। जिनमें से नरोत्तम मिश्रा और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला प्रबल दावेदार बताए जा रहे है। इसके अलावा भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, सांसद लता वानखेड़े, सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, सासंद दुर्गादास उइके, लालसिंह आर्य, सांसद हिमाद्री सिंह का नाम शामिल है।