भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 17 जनवरी को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है। जिसमे सीएम मोहन सहित बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। यह बैठक कई माइनो में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योकि इस दिन बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है। साथ ही राज्यसभा के लिए नाम भेजने को लेकर चर्चा भी की जाएगी।
शिवराज सिंह चौहान - ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ कई दिग्गज नेता शामिल होंगे और राज्यसभा के लिए नाम तय करेंगे।
भाजपा के दो सांसदों का कार्यकाल हो रहा है पूरा
नेताओं के कार्यकाल खत्म होने में भले ही समय बचा है। बावजूद इसके कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने दावेदारी तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, भाजपा से दो सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। ऐसे में दावेदारों की लिस्ट में लाल सिंह आर्य , नरोत्तम मिश्रा और सुरेश पचौरी का नाम आगे है। तो वही सुमेर सिंह सोलंकी का पत्ता कट सकता है। साथ ही जॉर्ज कोरियन को दोबारा बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है।