औबेदुल्लागंज। विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आ गए हैं। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा चौथी बार जीते हैं। पटवा की जीत की सबसे बड़ी वजह ईमानदारी, सत्य, सकारात्मक और सबका साथ सबका सम्मान है। पिछले 4 विधानसभा चुनावों में सुरेंद्र पटवा लगातार हर चुनाव में जीत की बढ़त बनाते जा रहे हैं।
सुरेंद्र पटवा लगभग 28 हजार वोट से जीते
2018 में विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र पटवा लगभग 28 हजार वोट से जीते थे। 2023 में सुरेंद्र पटवा ने 11 हजार से भी ज्यादा वोट की बढ़त बना कर भोजपुर 141 से 40779 वोटों से अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के राजकुमार पटेल को हराया है। सुरेंद्र पटवा को 1,19,289 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 78510 वोट मिले। गाना सुरक्षा पार्टी के कमलेश यूके को 1994, सीमा पोर्ते निर्दलीय 1068, आजाद समाज पार्टी की नयनतारा धर्मेंद्र अहिरवार 700 वोट, निर्दलीय मनोज चौहान 439, फूल कुमार प्रजापति 275, जय लोक पार्टी के गुंदेश को 183, नोटा पर 1724 वोट डाले।
हरिभूमि ने पहले ही 51 हजार वोट से जीतने की छापी थी खबर
हरिभूमि ने पहले 5 सितंबर और 5 अक्टूबर को खबर छापी थी कि पटवा 51000 के लगभग जीतेंगे। पटवा को जीत की खुशी इतनी थी कि पिछले 17 नवंबर से ही पटवा की जीत पक्की मानी जा रही थी। वरिष्ठ कन्हैया नंदवंशी, अशोक यादव, सुरजीत सिंह गिल, डॉक्टर कैलाश विनय, अशोक मित्तल, सोनू खान, नीरज चावला, ग्रीस चावला, बबलू अरोड़ा, विवेक मित्तल, सोनू चौकसे, लोकेश परमार, डॉ. भूपेंद्र नागर, दीपू परमार, सुदामा तिवारी, राकेश तिवारी, जीतू नंदवंशी, रेखा कपूर, सपना रैकवार, आरती यादव, मीना जैन, हरविंदर कौर, माधव यादव, गजेंद्र नागर, आनंद पांडेय, मनोज चौरसिया, पुरुषोत्तम शर्मा, देवेंद्र सिंह डैनी, आशीष दीक्षित आदि ने कहा कि कांग्रेस की कोई भी स्थिति जीतने की थी ही नहीं, बस माहौल बना रहे थे। वहीं पटवा का मतदाताओं से अच्छा संपर्क था, मात्र कुछ नेता अपने स्वार्थ के लिए पटवा का विरोध कर रहे थे। पटवा की चौथी बार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोजपुर क्षेत्र, औबेदुल्लागंज, तमोट में ढोल-नगाड़े, पटाखे जलाकर जीत की खुशी मनाई। तमोट में जनपद सदस्य सुलेखा चौहान, संजीव चौहान, रामकिशोर चौहान, कोमल चौहान, हेमराज चौहान, रामपाल हिम्मत ठाकुर, अंकित रामस्वरूप नागर, विनोद चौहान आदि ने भी खुशी मनाई।