Bigg Boss 19 Top 6 Finalists: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने इस हफ्ते दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया। जहां सभी को उम्मीद थी कि केवल एक कंटेस्टेंट बाहर होगा, वहीं शो में हुआ डबल एविक्शन। पहले अशनूर कौर और फिर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा के बाहर होने की खबर ने सोशल मीडिया पर जोरदार हलचल मचा दी।
शहबाज बदेशा का इमोशनल एग्ज़िट:
घर से बाहर आते ही शहबाज ने अपने परिवार से मुलाकात की। उनकी बहन और बिग बॉस 13 फाइनलिस्ट शहनाज गिल ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में खास गेट-टुगेदर रखा। इस दौरान शहबाज की दोस्त और बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नीलम गिरी भी मौजूद रहीं।
वीकेंड का वार में सलमान–माधुरी की जुगलबंदी:
इस हफ्ते के वीकेंड का वार में दर्शकों को मिला एक स्पेशल सरप्राइज सलमान खान के साथ स्टेज पर नज़र आईं उनकी सुपरहिट फिल्म हम आपके हैं कौन की को-स्टार माधुरी दीक्षित। दोनों को 31 साल बाद एक साथ देखकर फैंस रोमांचित हो उठे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। माधुरी अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘मिसेज़ देशपांडे’ के प्रमोशन के लिए शो में शामिल हुईं। यह सीरीज़ 19 दिसंबर को जियो हॉस्टार पर रिलीज होने जा रही है।
कौन पहुंचे फिनाले रेस में:
अशनूर और शहबाज के बाहर होने के बाद शो को अपने टॉप 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, मालती चाहर, फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे इनमें से गौरव खन्ना ने ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर सबसे पहले फिनाले में जगह बना ली है। इस जीत के कारण वे इस हफ्ते होने वाली सभी नॉमिनेशन प्रक्रियाओं से सुरक्षित रहे।
अगले हफ्ते कोई और एलिमिनेशन होगा या नहीं:
शो ने इसे अभी सीक्रेट ही रखा है। बिग बॉस 19 के इस हफ्ते ने दर्शकों को भावनाओं, ड्रामा और सरप्राइज का पूरा पैकेज दिया। डबल एविक्शन से लेकर सलमान-माधुरी की शानदार जोड़ी तक यह एपिसोड पूरी तरह मनोरंजन से भरा रहा। अब टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन जीतेगा बिग बॉस 19 की ट्रॉफी, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।