नई दिल्ली: कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति में दो दिन में तेजी से बड़ी है। दरअसल कारोबारी सत्र में लगातार दूसरे दिन काफी तेजी से वृद्धि हुई है। और शेयर बाजार में निवेशकों को लगभग 18.42 लाख करोड़ रुपए लाभ प्राप्त हुआ है। जिसके तहत निफ्टी 500 अंक और बीएसई सेंसेक्स में लगभग 1,578 अंक लाभ हुआ है। वहीं बीएसई आधारित शेयरों पर सेंसेक्स 1,577.63 से 2.10 प्रतिशत की तेजी से अब 76,734.89 अंक पर पहुंच गई है।
इतने प्रतिशत बढ़ा सेंसेक्स :
बीएसई सेंसेक्स तीस शेयरों पर आधारित है। जिसमें 1,577.63 यानि 2.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,734.89 आगे बढ़ गया है। और दो दिनों में मानक सूचकांक सेंसेक्स 2,887.74 अंक चढ़ा है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 18,42,028.91 करोड़ रुपए की इस तेजी के साथ उछलकर 4,12,24,362.13 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
मानक सूचकांकों में आई तेजीः
लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा मंगलवार को मानक सूचकांकों में तेज बढ़त रही। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक ने भी मजबूत बढ़त दर्ज की है। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसँग सकारात्मक दायरे में रहे।
उद्योग शुल्क को अस्थायी तौर पर मिली छूट:
इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह वाहन उद्योग को शुल्क से अस्थायी तौर पर छूट दे सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह अस्थायी तौर पर स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर शुल्क से छूट दे रहे हैं। जियो इनवेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अचानक से मिली राहत से जवाबी शुल्क के मामले बाजार में तेजी आई है। जिससे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर भी अब तेजी से छूट मिला रहा। शुल्क से राहत की उम्मीद में वाहन शेयर लाभ में रहे हैं।