Breaking News : मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। देवाल जिले में जयस के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव काकोडिया ने वन विभाग से तंग आकर जहर पी लिया है, रामदेव काकोड़िया ने अत्महत्या करने की कोशिश की है। काकोड़िया की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम हरनगांव में रामदेव काकोड़िया की जमीन छीनने पहुंची थी। उनकी जमीन पर वन विभाग जेसीबी से गड्ढे कर रहे थे। उसी दौरान काकोडिय ने वन विभाग को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वन विभाग की टीम नहीं रूकी तो रामदेव काकोड़िया ने वन विभाग की टीम के सामने ही कीटनाशक पी लिया। इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।
आत्महत्या करने से पहले काकोड़िया ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वन विभाग ने मेरे खिलाफ 15 से 20 प्रकरण लगाए हैं और मुझे 20 साल से प्रताड़ित कर रहे हैं। इसलिए मैं ये दवा पी रहा हूं, और मेरी मौत की जिम्मेदारी वन विभाग के होगी। मामले में काकोडिया के भाई ने पुलिस थाने में वन अमले के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की शिकायत की है। शिकायत में आरोप लगाया है कि भाजपा विधायक आशीष शर्मा के इशारे पर वन विभाग ने यह कार्रवाई की है।