भोपाल : देश के 244 जिलों में आज सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया है। इस मॉक ड्रिल के जरिए सेना युद्ध के दौरान जो खतरे होते हैं उससे समाज को अवगत करने का प्रयास करेंगे। ताकि भविष्य में कभी युद्ध की स्थिति बने तो जनता खुद को कैसे सुरक्षित रख सके। इस मॉक ड्रिल का आयोजन राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 5 शहरो में किया गया है। जिसके चलते आज शाम से चयनित जगहों को 'ब्लैक आउट" किया जाएगा।
12 - 15 मिनट शहर रहेगा ब्लैकआउट
जानकारी के अनुसार आज शाम लगभग 7.30 बजे से 7.42 मिनिट तक भोपाल को ब्लैकआउट किया जायेगा। जिसके बाद सेना की तरफ से 2 मिनट के लिए रैड अलर्ट साइरन बजाया जायेगा। जिसे सुनते ही सभी लोगों को अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी बंद करनी होगी और सडक पर चल रहे वाहनों को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद करना होगा। ताकि परिक्षण में किसी तरह की दिक्कत न हो।
ग्रीन अलर्ट साइरन
इधर, परिक्षण पूरा होने के बाद सेना की तरह से शाम 7.42 बजे ग्रीन अलर्ट साइरन (एक समान आवाज़ मे) बजेगा। जो की *ग्रीन अलर्ट साइरन“आल क्लीयर सिग्नल” होगा। इस साइरन के बजने के बाद से नागरिक अपनी लाइट्स और गाड़ी को आन कर सकते है।
सीएम ने कहा घबराएं नहीं
इधर, मॉक ड्रिल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ड्रिल विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों और तालमेल की जांच के लिए जरूरी है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे मॉक मॉक ड्रिल के दौरान प्रशासन का सहयोग करें और घबराएं नहीं।
शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल होगा शुरु
बता दें कि प्रदेश में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल की शुरुआत होगी। खास सायरन के माध्यम से नागरिकों को सतर्क किया जाएगा। इसके बाद ब्लैकआउट का अभ्यास कराया जाएगा, जिसमें लोग अपनी घरों की लाइटें बंद करेंगे और सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करेंगे। आपातकालीन स्थिति में प्रशासनिक प्रतिक्रियाओं का परीक्षण किया जाएगा।