भोपाल। सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित रेलवे ब्रिज के पास एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मिस यू मां लिखने के बाद मोबाइल बंद कर लिया था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि चार साल पूर्व पिता का निधन हो चुका था, जबकि दो साल पहले मां का निधन हो गया। पिता के बाद मां का निधन होने से वह दुखी हो गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है।
हेड कांस्टेबल संजय शर्मा ने बताया कि विकास बाल्मीकि पिता सेवकराम (20) कोकता नंबर एक, थाना बिलखिरिया में रहता था और प्राइवेट काम करता था। करीब चार साल उसके पहले पिता का निधन हो गया, जबकि दो साल पूर्व मां का निधन हो चुका है। उसका अपनी मां से बहुत ज्यादा लगाव था। उनके निधन के बाद से वह काफी गुमशुम रहने लगा था। किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करता था। परिजन और दोस्त उसके इस दुख का कारण जानते थे।
गुरुवार को विकास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिस यू मां लिखा और उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। दोस्तों को पता चला तो उन्होंने उसके रिश्तेदारों को बताया। सभी लोग तलाश करने में जुट गए। रिश्तेदार जब सूखी सेवनिया इलाके पहुंचे तो पता चला कि सूखी सेवनिया ब्रिज के पास किसी युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतक की पहचान विकास बाल्मीकि के रूप में कर ली गई।
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
सूखी सेवनिया पुलिस ने रेलवे पटरी से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की है। मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान की जा सके। शव मिलने की सूचना और हुलिये की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ के सभी थानों को भेज दी गई है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि वह किसी चलती ट्रेन से गिरा होगा।
फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मचुर्री में रखवा दिया गया है। हेड कांस्टेबल संजय शर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि भदभदा रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे दीवानगंज स्टेशन की तरफ रेलवे पटरी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी है। यह सूचना रेलवे के पाइंटमैन युवराज ने दी थी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खंभा नंबर 856 के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद की। शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए मचुर्री भेज दिया गया है। मृतक के पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके। अनुमान है कि वह ट्रेन के गेट पर बैठा होगा, तभी नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। हेड कांस्टबेल शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष होगी। वह सफेद और काले रंग की चौकड़ी शर्ट, नीले रंग का लोवर और पैरों में स्लीपर पहने था। अनुमान है कि वह ट्रेन के गेट पर बैठा होगा, तभी हवा का झोंका आने पर नीचे जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। शव की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।