भोपाल। रियल स्टेट सहित अन्य सेक्टर्स में अपना कारोबार करने वाली कंपनी सेज के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल की पत्नी किरण अग्रवाल को जमीन धोखाधड़ी मामले में तीन साल की सजा होने के बाद ग्रुप सुर्खियों में आ गया है। कंपनी ने सनखेड़ी में एक सेज इंटरनेशनल स्कूल बनाया है, जिसकी जमीन को लेकर भी हाईकोर्ट में केस चल रहा है। दरअसल कंपनी ने जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी थी, उसने रजिस्ट्री में दर्ज चेक का पैमेंट नहीं किया था, जिसके बाद जमीन बेचने वाली फर्म संकल्प बिल्डर अपनी 40 लाख रुपए की राशि वसूल करने कोर्ट चला गया।
फर्म ने सेज ग्रुप के साथ जमीन बेचने वाले व्यक्ति को भी आरोपी बनाया है। जिसका केस हाईकोर्ट में चल रहा है। अपनी बकाया राशि को लेकर ब्रजेश और सुनील ने यहां बनाए गए सेज इंटरनेशनल स्कूल के निर्माण को लेकर स्टे भी लिया, लेकिन सेज ग्रुप ने यहां विशाल स्कूल बनाकर तैयार कर लिया।
हाईकोर्ट पहुंचा 40 लाख के चेक बाउंस का मामला
बकानिया गांव के किसान अशोक शर्मा ने 1995 में मोटर और पंप के लिए सहकारी बैंक से 29 हजार रुपए कर्ज लिया था। अफसरों ने 2007 में उनकी 4.92 एकड़ कृषि भूमि कौड़ियों के दाम नीलाम करा दी। मामले में फर्जी नोटशीट तैयार करने और बिना जांच नीलामी को मंजूरी देने की बात सामने आई है। लोकायुक्त ने जांच के बाद चार्जशीट पेश की। जिस पर सुनवाई करते हुए स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई।
सेज ग्रुप के बारे में एक नजर
52 वर्षीय किरण अग्रवाल सेज ग्रुप के मालिक संजीव अग्रवाल की पत्नी हैं। सेज ग्रुप रियल एस्टेट के अलावा एजुकेशन और हॉस्पिटालिटी में भी बड़ा निवेश किया है। अपोलो सेज हॉस्टिपटल और सेज यूनिवर्सिटी के अलावा इनके कई स्कूल संचालित हैं। भोपाल के अलग अलग लोकेशन में इनकी कॉलोनियां अपॉर्टमेंट व अन्य प्रॉपर्टी है।