भोपाल। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने डी.बी. माॅल के सामने एमपी नगर क्षेत्र में अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की। निगम अमले ने लगभग 18 गुमठियां, ठेले व उनके ऊपर बांस, बल्ली, चादर आदि के माध्यम से बनाये गये शेड, पंक्चर आदि की छोटी दुकाने तथा अवैध रूप से पार्क किए गए लगभग 20 वाहनों को भी हटाया। महापौर मालती राय द्वारा सोमवार को प्रातः डीबी माॅल के सामने एमपी नगर क्षेत्र में सड़कों के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के परिपालन में निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने यह कार्रवाई की।
श्यामला हिल्स क्षेत्र में कब्जा हटाने पहुंचे अमले का कांग्रेसियों ने किया विरोध, 6 निर्माण हटाए
जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस बल ने सोमवार को श्यामला हिल्स क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने हुए 6 पक्के अतिक्रमण तोड़े। यहां सड़क किनारे पक्के मकान और दुकानें थीं। किसी भी प्रकार के विरोध को देखते हुए पुलिस बल को पहले ही बुला लिया था। इसके बाद भी कई लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी से हंगामा नहीं हो पाया। वहीं, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कार्रवाई का विरोध करते हुए मुआवजा देने की मांग की। अतिक्रमण हटाने गए अमले के अनुसार एक तो सरकारी जमीन पर कब्जा किया और ऊपर से मुआवजा मांगना गलत है। श्यामला हिल्स स्थित जहांनुमा होटल के सामने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण था। जिसे हटाने जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थीं।