भोपाल। नर्मदापुरम रोड प्रधान मंडपम से कटारा हिल्स और आगे बायपास तक (नहर किनारे) पर पसरे अतिक्रमण का प्रशासन ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी सर्वे किया। इदो दर्जन से अधिक की पहचान कर उस पर लाल निशान लगाकर मुनादी करा दी गई। उन्हें नोटिस थमाए गए हैं। सोमवार से इन अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
इस पर अतिक्रमण कर लिया
एसडीएम कोलार रविशंकर राय ने बताया कि नर्मदापुरम रोड पर प्रधान से कटारा हिल्स तक नहर किनारे नया रोड बनाया गया है। इस पर अतिक्रमण कर लिया है। स्थिति ये हैं कि लोगों ने कटारा हिल्स रोड 80 फीट सीमेंटेड रोड के आसपास मछली बाजार समेत रेत बाजार बना दिया है। दो दिन से अतिक्रमण की पहचान के लिए प्रशासन ने सर्वे कर रहा है। करीब दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण पर लाल निशान लगाए गए हैं। मुनादी करा दी गई। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण एक-दो दिन में हटाए जाएंगे।