भोपाल। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद भोपाल की पटाखा फैक्टरी, गोडाउन और दुकानों को लेकर पहली बार सख्ती नजर आ रही है। सभी एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट में फैक्टरी, गोदामा और दुकानों को बाहरी क्षेत्र में शिफ्ट करने की बात कही है। हलालपुरा स्थित पटाखा बाजार को लेकर बैरागढ़ एसडीएम ने लिखा है कि यहां आसपास मैरिज गार्डन होने से रोजाना आतिशबाजी होती है, जिससे पटाखा बाजार को खतरा बना हुआ है। जामुनिया स्थित 34 गोडाउन के आसपास बस्ती बस गई है। जिससे इसे भी हटाना जरूरी हो गया है। हुजूर एसडीएम आशुतोष शर्मा ने भी अपनी रिपोर्ट में यही दर्ज किया है। इन गोदामों में कई क्विंटल पटाखे रखे जाते हैं। यहां के 12 गोडाउन सील कर दिए गए हैं।
1500 किलोग्राम की 13 दुकानों में दोगुना बारूद
बैरागढ़ एसडीएम जब हलालपुरा स्थित 13 होल सेल दुकानों की जांच करने पहुंचे तो यहां सोनी, कालू पटाखा दुकानों पर दोगुना स्टॉक मिला। इसी तरह जय दुर्गा गोदाम में भी स्टॉक से अधिक पटाखे रखे हुए थे। इस रिपोर्ट में मार्केट को शहर से बाहर शिफ्ट करने की बात कही गई है।
यह भी मिली पटाखा बाजार में कमियां
हलालपुर स्थित पटाखा मार्केट से लगकर रहवासी क्षेत्र है। वहीं, मैरिज गार्डन भी कुछ दूरी पर ही है। मार्केट में एक ही रास्ता होने, दुकानों के बीच पर्याप्त अंतर नहीं होने, फायर फाइटर और फायर बिग्रेड की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में दुर्घटना के समय बचाव किया जाना संभव नहीं है। मैरिज गार्डन में शादी के समय हमेशा आतिशबाजी होती है। इससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। यही होटल, शादी हाॅल और पेट्रोल पंप हैं। राज पटाखा और आरके पटाखा दुकानें समेत चार गोडाउन रिहायशी क्षेत्र में है। वहीं, इनसे मैरिज गार्डन भी जुड़े हैं।
निशातपुरा में पटाखा सेंटर सील
गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने निशातपुरा की मुस्कान पटाखा सेंटर को सील कर दिया। इसके अलावा वैरायटी फायर वर्क्स पटाखा सेंटर को भी सील किया गया है। इन दुकानों को भी रहवासी क्षेत्र से बाहर करने की सिफारिश की गई है।
गैस सिलेंडर का अवैध भंडारण, दुकान पर छापा, 15 सिलेंडर जब्त
तलैया थाना पुलिस द्वारा राजधानी में ज्वलनशील पदार्थ रखने तथा अवैध गैस सिलेंडरों का भंडारण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को पुलिस ने सूचना के बाद हाथीखाना गिन्नौरी तलैया स्थित अब्दुल्ला फ्लेम सेंटर पर दबिश दी। यह दुकान मो.राशिद (50) निवासी बागमुंशी हुसैन खां थाना कोतवाली द्वारा संचालित की जा रही थी। दुकान से 13 बड़े घरेलू गैस सिलेंडर और 2 छोटे गैस सिलेंडर के अलावा गैस रिफिल उपकरण जब्त किए। वहीं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्यवाही से शहर में घरेलू गैस सिलेंडर के गलत भंडारण तथा रिफलिंग करने पर लगाम लगेगी।
जहांगीराबाद पुलिस ने अफजल कॉलोनी में घरेलू सिलेंडर से छोटे सिलेंडर और गािड़यों में गैस रीफिलिंग करने वाले दो आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अफजल कॉलोनी में कुछ लोग घरेलू सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस रीफिल करते हैं। इसके अलावा वाहनों में भी गैस रीफिल की जाती है। पुलिस अफजल कॉलोनी पहुंची और देखा तो सलीम (37) और अब्दुल मतीन खान (21) गैस रीफिलिंग करते हुए नजर आए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।