Twin Sisters Marries One Man: अतरंगी शादियों के सिलसिले में एक और अजीबो गरीब शादी देखने को मिली है, इस शादी में एक युवक ने दो बहनों से जोकि जुड़वा हैं से एक साथ एक ही स्टेज पर शादी की है, हैरानी कि बात ये है कि इस शादी से घर वालों को भी कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पुलिस ने दुल्हे के खिलाफ केस दर्ज की है.
READ MORE:नामीबिया के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए जाएंगे 12 चीते
अब पढ़ें मामला विस्तार से:
महाराष्ट्र के सोलापुर में आयोजित शादी समारोह में अतुल नाम के युवक ने जुड़वा बहनों रिंकी-पिंकी के साथ शादी कर ली, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. और यूज़र्स पूछ रहे हैं कि की यह शादी लीगल है. दोनों बहनें रिंकी-पिंकी पेशे से आईटी इंजीनियर हैं.
युवक के जुड़वा बहनों के शादी के मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के तहत दुल्हे के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की कार्रवाही की है, बता दें युवक 36 वर्ष है.
READ MORE: गुजरात विधानसभा चुनाव के दुसरे फेज पर वोटिंग शुरू, 2.5 करोड़ मतदाता 833 कैंडिडेट्स की किस्मत का करेंगे फैसला