राजेश सोनी, डबरा: गुर्जर समाज के आराध्य देव श्री देवनारायण भगवान की 1114वीं जयंती के अवसर पर डबरा नगर में आस्था, भक्ति और सामाजिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस पावन अवसर पर नगर में एक भव्य एवं ऐतिहासिक चल समारोह निकाला गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।
निकला चल समारोह
चल समारोह के दौरान वेद माता गायत्री, मां राधारानी, शीतला माता, बाबू महाराज, हीरामन बाबा, कारस देव महाराज, पटिया वाले महाराज, जोधा सरकार, चरणदास जी महाराज एवं घोड़ा वाले महाराज के जयघोष से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में सराबोर रहा। समाज के गौरवशाली इतिहास को दर्शाते हुए गुर्जर सम्राट मिहिरभोज के चित्रों के साथ “जय वीर गुर्जर” के नारों ने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत का संदेश दिया। इस मौके पर संत शिरोमणि हरिगिरि महाराज, महामंडलेश्वर रामचालकदास महाराज, शीतलदास महाराज, दीनबंधु दास महाराज, कृष्णदास महाराज, रामस्नेहीदास जी महाराज एवं डबरा देव धनी मंदिर के रूद्रआदित्याज महाराज के प्रति श्रद्धा भाव प्रकट किया गया। समाजजनों में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह और उल्लास देखा गया।
पूजा-अर्चना के बाद समापन
चल समारोह दोपहर 12 बजे वृंदासहाय कॉलेज के सामने से प्रारंभ हुआ, जो अंबेडकर चौराहा, कटारिया चौराहा, अग्रसेन चौराहा, माधवराव सिंधिया चौराहा और पिछोर तिराहा से होते हुए नेशनल हाईवे-44 स्थित सिमरिया टेकरी पहुंचा। यहां देवनारायण मंदिर पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ समारोह का भव्य समापन हुआ।
पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर रथ पर सवार गुरुजनों का स्वागत किया और पुष्पहार अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया। समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन को सफल बनाने में देवनारायण भक्त मंडल, समस्त गुर्जर समाज एवं सर्व समाज डबरा का सराहनीय योगदान रहा।
पूर्व मंत्री इमरती रहीं मौजूद
चल समारोह के दौरान सन्यास आश्रम के सामने पूर्व मंडी अध्यक्ष बंटी गौतम, रामगढ़ पुल पर पूर्व मंत्री इमरती देवी तथा पिछोर तिराहा पर डबरा विधायक सुरेश राजे के नेतृत्व में श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।