दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रतनजोत के बीज खाने से 51 बच्चे बीमार हो गए। सभी बच्चों का इलाज फ़िलहाल अस्पताल में जारी है। जिसमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, बच्चों के बीमार होने की जानकारी जैसे ही दमोह एसडीएम आरएल बागरी, डीईओ एसके नेमा सहित अन्य अधिकारी को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
स्कूल के पास लगी झाड़ियों से किया था जहरीले बीजों का सेवन
जानकारी के अनुसार, दमोह के किशनगंज स्कूल की बिल्डिंग के पास झाड़ियां लगी हुई है। छात्रों ने इन्हीं झाड़ियों के पास से जहरीले बीजों का सेवन कर लिया था। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। 50 से ज्यादा छात्रों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। आनन-फानन में देर रात सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बीज खाने से इन बच्चों की तबियत खराब हुई
रतनजोत के बीज खाने से बीमार छात्र मनीष लड़िया (13), नरेश सूर्यवंशी (10), डाली लड़िया (12), नरेश (11), रजनी बंसल (11), रानू बंसल (10), मयंक रजक (11), निधि रजक (10), राहुल आदिवासी (10), चिंटू रैकवार (8), राधे बंसल (11), अंशु (12), हर्ष लड़िया (11) सहित 30 बच्चों को शाम 7.30 बजे तक अस्पताल लाया गया। कुछ बच्चे गांव में ही थे जिन्हें रात में अस्पताल पहुंचाया गया और संख्या 51 तक पहुंच गई।