भोपाल : मध्य प्रदेश में आए दिन रफ़्तार का कहर देखने को मिलता है। जिसकी चपेट में आने से बेवजह लोगों की मौत हो रही है। ऐसे ही सड़क दुर्घटना का ताजा मामला भोपाल से सामने आया है। जहां अनियंत्रित तेज रफ़्तार कार ने एक 5 साल की मासूम को बेरहमी से रौंद दिया। जिसकी वजह से बच्ची की मौके पर मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की।
इलाज के दौरान बच्ची की मौत
बता दें कि यह घटना सोमवार दोपहर की है। जहां अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक मां अपने दो बच्चों के साथ ऑटो का इंतजार कर रही थी। इस दौरान भोपाल स्टेशन तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने मासूम सुमैया को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। ऐसे में कार चालक बच्ची को तुरंत नजदीक के बंसल अस्पातल लेकर पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बयान दर्ज कर कार्रवाई की शुरू
मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक अजय दुबे ने बताया कि कार की टक्कर से घायल हुई बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर स्वजन के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कार चालक बच्ची को टक्कर मारने के बाद फरार नहीं हुआ। वह खुद अपने वाहन से उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था। इस वजह से मामला हिट एंड रन का नहीं बना है। जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि कार को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।