राजगढ़ : मध्य प्रदेश के राजगढ़ में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत की दुखद खबर सामने आ रही है। कार सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के दुबेपुरवा भवानीपुर के रहने वाले थे। जो अयोध्या दर्शन के बाद सूरत जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और मौके पर सभी की मौत हो गई। जिनके शवों को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई
बता दें कि ये हादसा पचोर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के हुआ। जानकारी के अनुसार यूपी का परिवार अयोध्या से सूरत लौट रहा था। इस दौरान ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसकी वजह से गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
हादसे में इनकी हुई मित्यु
इस हादसे में अनमोल दुबे (16) और प्रियांशु पांडे (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमिला पांडे (55) और शिवदेवी तिवारी (45) ने इलाज के दौरान शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। तो वही अंशिका दुबे (14) और पुष्टम दुबे (50) का इलाज अस्पताल में जारी है।