दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के चलते 4 माह के मासूम की मौत हो गई। मासूम को फोड़ा हुआ था। जिसके इलाज के लिए परिजन उसे दमोह के मड़ियादो कस्बे में संचालित एक क्लीनिक में लेकर गए थे। जहां डॉक्टर ने उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बच्चे के बाद से परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
मामला मड़ियादो थाना क्षेत्र के बछामा गांव का
यह पूरा मामला मड़ियादो थाना क्षेत्र के बछामा गांव का है। जहां 4 माह के मोनू की तबियत ख़राब होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से शुक्रवार की रात 9 बजे हटा सिविल अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के परिजनों ने बताया कि मोनू को फोड़ा हुआ था। जिसे इलाज के लिए 6 दिन पहले दमोह के मड़ियादो कस्बे में संचालित एक क्लीनिक में लेकर गए थे। जहां तीन दिन पहले डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया जिसके बाद मासूम बेहोश हुआ और फिर होश में ही नहीं आया।
परिवार की शिकायत कर मामला दर्ज
बता दें कि मृतक मड़ियादो थाना क्षेत्र के बछामा गांव का निवासी थी। वही इस मामले का खुलासा होने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही पुलिस ने पीड़ित आदिवासी परिवार की शिकायत कर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही बच्चे के शव को जांच के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।