SPECIAL TRAIN 2025: ग्वालियर : महाकुंभ जानें वाले श्रद्धलुओं के लिए रेलवे जहां 13,000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। तो वही दूसरी तरफ रेलवे ने एक बार फिर श्रद्धलुओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर से प्रयागराज तक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जिसको लेकर अनुसूची भी जारी कर दी गई है।
27, 28, 29 जनवरी को ग्वालियर से चलेगी ट्रेन
यह ट्रेन 27, 28, 29 जनवरी को ग्वालियर से सीधी प्रयागराज के लिए रवाना होगी। रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से रात 9:40 बजे चलकर सुबह 7.30 प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से सुबह 8.30 बजे चलकर शाम 6 बजे ग्वालियर आएगी। रेलवे के द्वारा महाकुंभ में स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। महाकुंभ में शामिल होने के लिए भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसलिए रेलवे ने यह फैसला लिया है।
26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ
बता दें कि 144 साल बाद प्रयागराज में लगे महाकुंभ में हर दिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भी ग्वालियर से प्रयागराज के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जो की सिर्फ 27, 28, 29 जनवरी तक ही चलेगी। ट्रेनों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए लोगों को रेलवे की आधिकारिक साइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।