भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते दो दिन से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ प्रदेश पूरी तरफ जलमग्न हो गया है। तो वही दूसरी तरफ बारिश के तांडव को देखते हुए दमोह और सिवनी में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इसके साथ ही तवा डैम, भदभदा, केरवा सहित बरगी बांध के गेट्स को खोल दिया गया है। इतना ही नहीं बारिश के चलते ख़राब होते हालात को देखते हुए प्रसाशन ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।
अगले 24 घंटे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट है। जबलपुर सहित अनेक जिलों में झमझम के हो रही बारिश के चलते आज बरगी बांध के 17 गेट 3. 17 मीटर तक खोले गए। जिसमे से पानी को छोड़ा जा रहा है। बरगी डैम के गेट खोलने से नर्मदा नदी उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
तवा डैम के 9 गेट खुले
इसके साथ ही भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 में से 9 गेट, हलाली डैम के 5 और मड़ीखेड़ा डैम के 4 गेट खोले गए हैं। राजधानी भोपाल में भी वाटर लेवल को मैंटेन करने के लिए बुधवार को कलियासोत डैम के दो, कोलार डैम के दो जबकि भदभदा और केरवा डैम का एक-एक गेट खोला गया है। यहां पिछले 24 घंटे में ढाई इंच बारिश हो चुकी है।
दमोह और सिवनी के स्कूलों में छुट्टी घोषित
मौसम विभाग ने बुधवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी तेज पानी गिरने का अनुमान है। तो वही प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते दमोह और सिवनी के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया है।