Rewa-Prayagraj Traffic jam : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ के बाद मध्यप्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनों को ऐहतियातन तौर पर रद्द कर दिया गया है। इसमें रीवा से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली इकलौती ट्रेन रीवा आनंद विहार, रीवा जबलपुर और रीवा रविवार स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। ट्रेनों के रद्द होने से रीवा रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और वो इधर-उधर भटकते रहे।
फिर लगा महाजाम
सुरक्षा की दृष्टि से मैहर, सतना रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। रविवार को मप्र-यूपी बॉर्डर पर चाकघाट क्षेत्र में करीब 15 किमी लंबा महाजाम फिर से लग गया है। 3 ट्रेनें रद्द हो जाने की वजह से श्रद्धालुओं काे घंटों तक स्टेशन के बाहर और रेलवे ओवरब्रिज पर कड़ी धूप में बैठना पड़ा। डीआईजी साकेत पांडे का कहना है कि वीकेंड की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है। रविवार दोपहर लगभग 5 हजार गाड़ियां रीवा पहुंचीं। श्रद्धालु घंटों से जाम खुलने का इंतजार करते रहे। कर्नाटक से प्रयागराज जा रहे यात्री कीरपा कारदाने ने बताया कि हम 1500 किलोमीटर की यात्रा तय करके यहां रीवा पहुंचे हैं। रीवा शहर में एंट्री नहीं हो पाई।
प्रयागराज में भीषण जाम...
रविवार को महाकुंभ में आने वाली भीड़ के चलते प्रयागराज जनपद में प्रवेश करने वाले सभी सीमाओं पर भीषण जाम लग गया। वाहनों को जिले की सीमा पर रोक दिया गया। जिससे नवाबगंज, हथिगहां, नैनी, अंदावा सहित कई स्थानों पर भीषण जाम लग गया। मेले को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, रविवार को जवाहर जीटी चौराहे से मेले की ओर से धड़ल्ले से वाहन प्रवेश कर रहे थे। त्रिवेणी मार्ग, काली रोड और नवल राय रोड पर दो पहिया वाहन चल रहे थे। भीड़ के चलते संगम रेलवे स्टेशन को 24 फरवरी तक बंद किया गया है। लोगों को 20 से 30 किमी यात्रा कर संगम स्नान के लिए पहुंचना पड़ रहा है।
सतना में उमड़ा सैलाब
सतना जंक्शन में शनिवार और रविवार की शाम कुंभ यात्रियों का सैलाब नजर आया। रीवा-आनंद विहार ट्रेन आने के समय प्लेटफॉर्म से लेकर पटरियों तक श्रद्धालुओं का हुजूम था। सतना जंक्शन में प्रयाग जाने वाले यात्रियों की भीड़ इस कदर उमड़ी कि रेल प्रशासन को दोपहर बाद आनन-फानन में सतना-कटनी से 2 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ीं। शेष रह गए यात्रियों के लिए सतना से छिवकी के लिए शाम साढ़े 6 बजे एक मेला स्पेशल भेजी गई। दमोह रेलवे स्टेशन पर अभी भी प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।