बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल में पिछले कुछ दिन से हो रही बारिश लोगों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। जहां एक तरफ बारिश की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तो वही दूसरी तरफ क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, तो वही 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिनका इलाज जारी है।
हादसे में दो पुरुष और चार महिला घायल
यह घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के सेहरा कोलगाव का बताया जा रहा है। जहां ग्रामीण खेत में मक्का कटाई करके वापस आ रहे थे। इस दौरान अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश के साथ गरज चमक होने लगी। ऐसे में ग्रामीण खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे ऐसे में उन पर बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से एक की मौके पर मौत हो गई, तो वही 6 लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमे दो पुरुष और चार महिला शामिल है। बताया जा रहा सभी घायल सेहरा और बोथी सियार गांव के रहने वाले है।