होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

अरुणाचल प्रदेश अमित शाह बोले- मोदी सरकार ने 8 वर्षों में वो किया है जो 50 वर्षों में नहीं हुआ

अरुणाचल प्रदेश अमित शाह बोले- मोदी सरकार ने 8 वर्षों में वो किया है जो 50 वर्षों में नहीं हुआ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। अमित शाह ने अपने दौरे के दुसरे दिन नामसाई जिले में 1000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को अमित शाह ने संबोधित किया। शाह ने अपने संबोधन में कहा, मैं 2 दिन से अरूणाचल के दौरे पर हूं। आज यहां नामसाई जिले में आपसे संवाद कर रहा हूं। मैं सबसे पहले एक बात स्वीकार करता हूं, मैं देश भर में घुमा हूं। लेकिन देश भर में सबसे खूबसूरत जगह अगर कोई है तो वो हमारा ये अरुणाचल प्रदेश है। अरुणाचल भारत माता के मुकुट में एक मणि की तरह दैदीप्यमान है। ये भारत माता के उत्तरी छोर पर है, जहां पर देश में सूर्य भगवान की पहली किरण अगर कहीं पड़ती है, तो वो यहीं अरुणाचल में पड़ती है। हम अगर कहीं भी अरुणाचलवासी से मिलेंगे, तो वो तुरंत जयहिंद बोलकर हमें ग्रीट करता है। अभिनंदन करने का ये तरीका, जो राष्ट्रभक्ति से भरा हुआ, अरुणाचल के अलावा देश भर में कहीं नहीं है।

आज यहां पर राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का MOU आगे बढ़ा है। मोदी जी ने 2 बड़ी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी आगे बढ़ाई है, जो रक्षा क्षेत्र के साथ जुड़ी है। एक राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और दूसरी राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी। राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी रक्षा के क्षेत्र में तकनीक से लैस टेक्नोक्रेट्स खड़ा करने की यूनिवर्सिटी है। ये इसके साथ साथ हमारे सैन्य और अर्ध सैनिक बलों को एक ट्रेंड मैनपॉवर देने की यूनिवर्सिटी है। अमित शाह ने आगे कहा कि आज के एक ही दिन में अरुणाचल में 786 करोड़ की लागत से विकास के काम या तो पूरे हो रहे हैं या शुरू हो रहे हैं। लाभ वितरण में 33,466 परिवार और 800 स्वयं सहायता समूहों और NGO को 244 करोड़ रुपये की योजनाओं का लाभ मिला है। 8 साल के अंदर अरुणाचल के पर्यटन को बढ़ाने के लिए, यहां की कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ करने के लिए, इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए, अरुणाचल के विकास के लिए पेमा खांडू और केंद्री की मोदी सरकार ने 8 वर्षों में वो किया है, जो 50 वर्षों में नहीं हुआ।


संबंधित समाचार